बुज़ुर्ग दम्पति की दुकान में लाखों की चोरी, अभियुक्तों पर FIR की माँग
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक ने स्थानीय दम्पति पर उसकी किराना दुकान से लाखों की चोरी करने, धमकाने और सोने की चेन छीनकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से मामले की जाँच कर FIR दर्ज करने की मांग की है।
एक वर्ष से आते थे ग्राहक बनकर—पीड़ित का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय वीर सिंह, निवासी शिव कालोनी, डोहरा रोड स्थित माँ अन्नपूर्णा किराना स्टोर का संचालन अपनी पत्नी हंसमुखी देवी और नाबालिग पोते वंश साहू के साथ करते हैं।
पीड़ित का आरोप है कि गौरव शर्मा और उसकी पत्नी सपना शर्मा, निवासी आनंदम होम्स, सनराइज कॉलोनी, पिछले लगभग एक वर्ष से उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आते रहे और इस दौरान परिवार से करीबी संबंध बना लिए।
पीड़ित परिवार का कहना है कि विश्वास जीतने के बाद अभियुक्त दम्पति दुकान के गल्ले से नगदी और सामान चोरी करने लगे। नाबालिग पोते ने आरोपितों को चोरी करते हुए मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो परिवार के पास सुरक्षित बताया जा रहा है।
5 से 7 लाख की चोरी का दावा
पीड़ित पक्ष के अनुसार, पिछले एक वर्ष में दोनों आरोपितों ने मिलकर लगभग ₹5–7 लाख की राशि और महँगा सामान चोरी कर लिया।
धन वापस मांगने पर हंगामा, जान से मारने की धमकी—बुज़ुर्ग दम्पति का आरोप
27 नवंबर 2025 को जब बुज़ुर्ग ने आरोपितों को दुकान पर बुलाकर चोरी का मुद्दा उठाया तो स्थिति बिगड़ गई।
वीर सिंह का आरोप है कि दोनों ने गंदी गालियाँ दीं, जान से मारने की धमकी दी और वहां मौजूद लोगों को देखकर भागने लगे।
भागते समय सपना शर्मा पर आरोप है कि उसने पीड़िता हंसमुखी देवी की लगभग 8 ग्राम वजन की सोने की चेन झपटकर तोड़ ली और लेकर फरार हो गई।
लगातार धमकियों का भी आरोप
बुज़ुर्ग का आरोप है कि घटना के बाद आरोपित दम्पति अज्ञात लोगों को भेजकर परिवार को धमकवा रहे हैं कि यदि पुलिस या कोर्ट में गए तो पोते का अपहरण करवा देंगे और झूठे मुकदमों में फँसा देंगे।
पुलिस कार्रवाई की मांग
पीड़ित वीर सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना-पत्र देकर पूरे मामले की जाँच कराने और आरोपित गौरव शर्मा व सपना शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।