ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

ट्रैफिक पुलिस की दरियादिली आयी सामने…… बरेली ट्रैफिक पुलिस के जान बचाकर किया पुलिस महकमे का नाम रोशन…..

Spread the love

बरेली! शहर के व्यस्त श्यामगंज चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर इधर-उधर डगमगाने लगा। ऑटो चालक को अचानक मिर्गी (एपिलेप्सी) का दौरा पड़ गया था, जिससे वह बेहोश होकर सीट पर गिर पड़ा। यदि समय रहते कोई मदद न मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) सुनील चंद्र ने फुर्ती और साहस का परिचय देते हुए तुरंत दौड़ लगाई। उन्होंने सबसे पहले ऑटो को सुरक्षित रोकवाया और फिर बेहोश चालक मुश्ताक को बाहर निकालकर सबसे पहले मुंह पर पानी के छींटे मारे। इसके बाद उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचवाया।
डॉक्टरों के अनुसार मुश्ताक की हालत अब खतरे से बाहर है और समय पर मिली मदद की वजह से उनकी जान बच गई।

TSI सुनील चंद्र की इस मानवीय संवेदना और त्वरित कार्रवाई की चारों तरफ सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मी ही पुलिस विभाग का नाम ऊंचा करते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी सुनील चंद्र की प्रशंसा की है और कहा है कि उनकी बहादुरी व संवेदनशीलता अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है

Media Alert
Author: Media Alert