ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे मकर संक्रांति पर कुर्मी क्षत्रिय समाज ने किया भव्य खिचड़ी सहभोज का आयोजन

Spread the love

 

बरेली मे मकर संक्रांति पर कुर्मी क्षत्रिय समाज ने किया भव्य खिचड़ी सहभोज का आयोजन

पटेल छात्रावास में जुटा समाज, एकता-भाईचारे का दिया सशक्त संदेश

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेलीमकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुर्मी क्षत्रिय सभा, बरेली की ओर से रविवार को ब्रह्मपुरा स्थित पटेल छात्रावास में विशाल खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक एकता का परिचय दिया।

इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष के.पी. सेन गंगवार ने कहा कि मकर संक्रांति आपसी सौहार्द, मेल-मिलाप और सामाजिक समरसता का प्रतीक पर्व है। उन्होंने बताया कि खिचड़ी सहभोज जैसे आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का माध्यम हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन भाईचारे को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने समाज से निरंतर एकजुट रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महामंत्री रामऔतार गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी. लाल, उपाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, ऑडिटर एडवोकेट मनोज बाबू गंगवार एवं मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पटेल, विद्याराम गंगवार, ओमकार गंगवार, एडवोकेट मुनेन्द्र सिंह गंगवार, राजेश गंगवार, उग्रसेन गंगवार समेत अन्य समाजबंधुओं की सहभागिता रही।

खिचड़ी सहभोज सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान समाज में एकता, सहयोग और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta