
बरेली–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन फिर पटरी पर, अमृत भारत एक्सप्रेस की भी सौगात
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। कोरोना काल में बंद की गई बरेली–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन एक बार फिर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के पुनः संचालन को मंजूरी दे दी है। यह पैसेंजर ट्रेन 30 जनवरी 2026 से बरेली स्टेशन से बांदीकुई के लिए संचालित होगी।
बताया गया कि वर्ष 2020–21 में कोरोना महामारी के दौरान कई यात्री ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिनमें बरेली–बांदीकुई पैसेंजर भी शामिल थी। यह ट्रेन मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव करती थी, जिससे दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलता था। लंबे समय से इसकी पुनः शुरुआत की मांग की जा रही थी। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया गया है। जल्द ही ट्रेन की समय-सारणी भी जारी की जाएगी।
यह ट्रेन पहले की तरह चंदौसी और अलीगढ़ मार्ग से होते हुए सभी प्रमुख व छोटे स्टेशनों पर रुकेगी।
बरेली को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात
बरेली को रेलवे की एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। हावड़ा–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है।
गाड़ी संख्या 13065 22 जनवरी 2026 से प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से चलकर शुक्रवार रात बरेली पहुंचेगी। वहीं 13066 24 जनवरी 2026 से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से चलकर बरेली होते हुए हावड़ा जाएगी।
बरेली क्षेत्र में रेलवे विकास कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में बरेली क्षेत्र में रेलवे के कई विकास कार्य प्रस्तावित और प्रगति पर हैं। इनमें बरेली व सीबीगंज स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, समपार फाटकों पर अंडरपास व आरओबी निर्माण, प्लेटफॉर्म विस्तार और नए फ्लाईओवर शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और रेल सुविधाएं और बेहतर होंगी।