ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी का दीक्षा महोत्सव बना यादगार, सुष्मिता सेन और संजय मिश्रा को मिला डॉक्टरेट सम्मान

Spread the love

 

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी का दीक्षा महोत्सव बना यादगार, सुष्मिता सेन और संजय मिश्रा को मिला डॉक्टरेट सम्मान

बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में हजारों छात्रों के सपनों को लगे पंख

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय परिसर शनिवार को शिक्षा, सम्मान और उत्साह के संगम का गवाह बना, जब यहां 12वें दीक्षा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में जहां हजारों छात्र-छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव मनाया, वहीं बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां सुष्मिता सेन और संजय मिश्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन तथा अपनी सशक्त अभिनय शैली के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता संजय मिश्रा को कला एवं समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। दोनों हस्तियों का तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मान किया गया, जिससे पूरा सभागार उत्साह से गूंज उठा।

मंच से परिचय कराते हुए वक्ताओं ने बताया कि सुष्मिता सेन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और महिला सशक्तिकरण की प्रेरक मिसाल कायम की। वहीं संजय मिश्रा ने अपने दमदार अभिनय और आम आदमी से जुड़े किरदारों के जरिए भारतीय सिनेमा में अलग पहचान बनाई है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. उमेश गौतम और प्रतिकुलाधिपति पार्थ गौतम के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक, परास्नातक एवं शोध विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। अपने पसंदीदा कलाकारों की मौजूदगी में डिग्री पाना विद्यार्थियों के लिए किसी यादगार पल से कम नहीं रहा।

हालांकि कार्यक्रम में आमंत्रित कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू फ्लाइट में देरी के कारण तय समय पर नहीं पहुंच सके, लेकिन इससे समारोह की भव्यता और उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न सिर्फ सम्मान का अहसास कराते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा भी देते हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta