ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे कड़ाके की ठंड का कहर, बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

Spread the love

बरेली मे कड़ाके की ठंड का कहर, बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

बरेली में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद, शिक्षकों को करना होगा काम

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कक्षा आठ तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

यह निर्णय खास तौर पर उन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जहां सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड, कोहरा और गलन बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। प्रशासन का मानना है कि इस दौरान बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है।

सिर्फ विद्यार्थियों को छुट्टी, शिक्षक रहेंगे ड्यूटी पर

जारी निर्देशों के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की तरह विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में स्कूलों में शैक्षणिक अभिलेखों का संधारण, पंजिकाओं का अद्यतन और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों से जुड़े कार्य पूरे किए जाएंगे।

बीएसए ने जारी किए निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी और ठंड के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसी कारण स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ाई गई है। यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो आगे भी हालात की समीक्षा की जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta