ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

“गेस्ट हाउस कांड से 2027 तक: मायावती का एलान – बसपा अकेले लड़ेगी, यूपी में बनेगी सरकार”

Spread the love

 

“गेस्ट हाउस कांड से 2027 तक: मायावती का एलान – बसपा अकेले लड़ेगी, यूपी में बनेगी सरकार”

“सपा-बीजेपी पर सीधा हमला, ब्राह्मण-दलित-पिछड़ों को भरोसा: मायावती का बड़ा सियासी संदेश”

“EVM, PDA और गठबंधन पर खुलकर बोलीं मायावती: ‘बसपा को कमजोर करने की साजिश’”

रिपोर्ट : लख़नऊ ब्यूरो

लखनऊ।  बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई बड़े और तीखे राजनीतिक बयान दिए। उन्होंने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय उनके ऊपर सुनियोजित हमला किया गया था, जिसमें समाजवादी पार्टी से जुड़े हजारों अराजक तत्व शामिल थे और सरकारी तंत्र का खुला दुरुपयोग हुआ।

मायावती ने स्पष्ट किया कि बसपा की सरकार बनने पर किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होगा। यादव समाज सहित पिछड़े, दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम समाज का पूरा सम्मान और संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा शासन में कभी दंगा-फसाद नहीं हुआ और भविष्य में भी प्रदेश में शांति बनाए रखी जाएगी।

 

उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में गुंडागर्दी बढ़ी और दलितों पर अत्याचार हुए। वहीं अखिलेश यादव के PDA अभियान को लेकर मायावती ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है और समाजवादी पार्टी की सोच आज भी दलित विरोधी है।

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा, सपा और कांग्रेस तीनों पर ब्राह्मण समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बसपा ही वह पार्टी है जिसने ब्राह्मणों को सम्मान, प्रतिनिधित्व और टिकट दिए हैं। ब्राह्मण समाज को किसी के बहकावे में न आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

मायावती ने साफ ऐलान किया कि बसपा वर्ष 2027 का विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के लड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की बसपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं की नकल मौजूदा सरकारें कर रही हैं, लेकिन उनका लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा। बसपा शासन में महापुरुषों – महात्मा ज्योतिबा फुले, नारायण गुरु और छत्रपति शाहूजी महाराज – को सम्मान देने का काम किया गया।

EVM को लेकर चिंता जताते हुए मायावती ने कहा कि बसपा को कमजोर करने की साजिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता मजबूती से मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा से निभा रही हैं।

अपने जन्मदिन को जनकल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए मायावती ने सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है, जिसने हमेशा जनता के हित में काम किया है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta