
‘संस्कारधानी’ जबलपुर से नई शुरुआत! संन्यासी हर्षा रिचहरिया का धर्म से मोहभंग, ग्लैमर (बॉलीबुड) में वापसी के संकेत
संन्यास से ग्लैमर तक! नर्मदा स्नान के बाद हर्षा रिचहरिया का बड़ा ऐलान, फिर बदलेगी जिंदगी की दिशा
रिपोर्ट : जबलपुर ब्यूरो
जबलपुर। मॉडल से संन्यासी बनीं हर्षा रिचहरिया एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उन्होंने जबलपुर में मां नर्मदा के पवित्र जल में स्नान किया और इसके बाद अपने जीवन से जुड़ा ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक और ग्लैमर जगत तक हलचल मचा दी।

नर्मदा तट पर स्नान के बाद हर्षा रिचहरिया ने कहा कि जबलपुर, जिसे संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है, उनके दिल के बेहद करीब रहा है। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा से उनका रिश्ता वर्षों पुराना और भावनात्मक है। मकर संक्रांति जैसे पुण्य अवसर पर नर्मदा स्नान को उन्होंने अपने जीवन का सौभाग्य और आशीर्वाद बताया।

इसी दौरान हर्षा ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा कि वह एक बार फिर ग्लैमर वर्ल्ड की ओर लौट सकती हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
“मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैंने एंकरिंग और अभिनय को पूरे सम्मान के साथ जिया है। इसी दुनिया ने मुझे पहचान दी और आत्मनिर्भर बनाया।”

धार्मिक जीवन को लेकर हर्षा रिचहरिया ने खुलकर अपनी पीड़ा भी साझा की। उन्होंने कहा कि धर्म के रास्ते पर चलते हुए कई युवा उनसे जुड़े, लेकिन धार्मिक समाज के भीतर ही कुछ ऐसे लोग मिले, जो आगे बढ़ने की बजाय खींचने का काम करते हैं।
“इन्हीं अनुभवों ने मेरे विश्वास को ठेस पहुंचाई और अब मैंने इस राह से अलग होने का मन बना लिया है,” उन्होंने दो टूक कहा।

हर्षा रिचहरिया के इस बयान के बाद उनके जीवन, फैसलों और संभावित वापसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या संन्यास के बाद हर्षा की ग्लैमर दुनिया में धमाकेदार एंट्री फिर से देखने को मिलेगी।