
अलीगढ़ के थाने में पति को कुर्सी पर बैठा देख उखड़ी पत्नी, मां ने टीआई के सामने लहराई चप्पल, वीडिओ हुआ वायरल, देखें वीडिओ
‘आरोपी को VIP ट्रीटमेंट!’—देहली गेट थाने में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडिओ
भाजपा नेता पर पत्नी से मारपीट का आरोप, थाने में सास का चप्पल कांड खूब हो रहा वायरल
रिपोर्ट : अलीगढ़ ब्यूरो!
अलीगढ़। देहली गेट थाना उस वक्त हंगामे का केंद्र बन गया, जब पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने थाने के भीतर हाई-वोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। घुड़ियाबाग क्षेत्र में नगर संकीर्तन के दौरान शुरू हुआ विवाद देर शाम थाने तक पहुंच गया।
आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े नेता गौरांग तिवारी ने सार्वजनिक स्थान पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को देहली गेट थाने ले आई।
थाना प्रभारी कार्यालय में गौरांग तिवारी को कुर्सी पर बैठाकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान पत्नी कार्यालय के बाहर खड़ी थी। पति को कुर्सी पर बैठा देख वह भड़क उठी और मोबाइल से वीडियो बनाते हुए सीधे कार्यालय में घुस गई।
पत्नी का आरोप था कि खुलेआम मारपीट के बावजूद पुलिस उसके पति को हवालात में बंद करने के बजाय “विशेष सुविधा” दे रही है। इसी बात को लेकर उसने जमकर हंगामा किया। हालात तब और बिगड़ गए जब उसकी मां भी आपा खो बैठीं और थाना प्रभारी के कार्यालय में ही चप्पल दिखाकर विरोध जताने लगीं।
थाने में मौजूद कुछ लोग इसे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताकर मामला शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि कुछ लोग भाजपा नेता का पक्ष लेते भी नजर आए, जिससे पत्नी और अधिक नाराज हो गई। उसका कहना था कि आरोपी होने के बावजूद उसके पति के साथ नरमी बरती जा रही है और उसे ही दोषी ठहराया जा रहा है।
वहीं, गौरांग तिवारी ने अपनी सफाई में कहा कि वर्ष 2023 में शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी और ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था। वर्ष 2024 में मामला अदालत तक पहुंच चुका है। उसका आरोप है कि समझौते के नाम पर उससे पैसों की मांग की जा रही है।
गौरांग का दावा है कि रविवार को नगर संकीर्तन के दौरान पत्नी और उसके परिजनों ने ही उसके साथ मारपीट की थी।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।