
बरेली के एसएसपी का एक्शन मोड: लापरवाही पर दो दरोगा सस्पेंड, VC में मचा हड़कंप
सड़क सुरक्षा में ढिलाई पड़ी भारी, बरेली में SSP ने दो दरोगाओं को किया लाइन हाजिर
वर्चुअल मीटिंग में गिरी गाज, लापरवाह दरोगाओं पर SSP अनुराग आर्य का सख्त प्रहार
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
बरेली। जिले में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सख्त तेवर दिखाते हुए दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई रविवार को आयोजित ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान की गई, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया।
दुर्घटनाओं की समीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आने पर मीरगंज थाने की क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के प्रभारी दरोगा अनीश कुमार और भमोरा थाने की सीसी टीम प्रभारी दरोगा उपदेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। दोनों अधिकारियों पर अपने दायित्वों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप है।
विवेचनाओं में ढिलाई को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने नवाबगंज और हाईवे क्षेत्राधिकारी से जवाब-तलब किया है। वहीं इज्जतनगर, कैंट, सुभाषनगर, भमोरा, फतेहगंज पूर्वी, भुता, नवाबगंज, हाफिजगंज, क्योलड़िया, बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारियों को कार्यप्रणाली सुधारने की सख्त चेतावनी दी गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान होटल-ढाबों पर चल रहे चेकिंग अभियान की भी गहन समीक्षा की गई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों की सूचना पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मकर संक्रांति और आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, नियमित पेट्रोलिंग और सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए। साथ ही यातायात व्यवस्था, कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा गया।
जिन थानों में संसाधनों की कमी है, वहां तत्काल प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए गए। अपराधियों के लंबित सत्यापन, हिस्ट्रीशीट और रजिस्टर नंबर-8 की नियमित समीक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक में एआई आधारित एप ‘यक्ष’ के उपयोग को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए शेरगढ़ थाने की साइबर सेल टीम को 15 हजार रुपये और क्योलड़िया थाने की टीम को 10 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया। वहीं अपेक्षित प्रदर्शन न करने पर फतेहगंज पश्चिमी, इज्जतनगर, बहेड़ी, आंवला, बारादरी, मीरगंज, फरीदपुर और कोतवाली की साइबर सेल टीमों को अर्दली रूम में तलब किया गया है।