पटाखा साइलेंसर पर सख्ती: बुलेट बाइक पर ₹20 हजार जुर्माना, लाइसेंस जब्त
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। सड़क सुरक्षा माह के तहत बरेली जिले में परिवहन विभाग ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान में पांच वाहनों को सीज किया गया, जबकि करीब 40 वाहनों का चालान काटा गया।
सबसे सख्त कार्रवाई एक बुलेट बाइक चालक के खिलाफ की गई, जिसकी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा मिला।
बदले हुए साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज और आग के गोले निकलते पाए गए। इस पर परिवहन विभाग ने चालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया।
रविवार को बहेड़ी क्षेत्र के मुंडिया टोल प्लाजा पर पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी दौरान उत्तराखंड की ओर से आ रही एक बुलेट बाइक को रोका गया। जांच में पाया गया कि बाइक का साइलेंसर बदला हुआ था। एक्सेलेरेटर बढ़ाने पर साइलेंसर से अत्यधिक शोर के साथ आग निकल रही थी।
ध्वनि मापक यंत्र से जांच करने पर आवाज की तीव्रता तय मानकों से कहीं अधिक पाई गई। यह मोटर वाहन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का लाइसेंस जब्त कर भारी जुर्माना लगाया गया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे। मॉडिफाइड साइलेंसर, तेज आवाज, ओवरलोडिंग और बिना दस्तावेज चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।