बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बेहद गंभीर, भारत सरकार वैश्विक स्तर पर उठाए ठोस कदम : डॉ. प्रवीण तोगड़िया
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
धर्मांतरण, जनसंख्या कानून और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष का बरेली में तीखा प्रहार
बरेली।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बरेली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बांग्लादेश समेत कई देशों में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद दुखद और चिंताजनक है, जहां खुलेआम हिंदुओं की हत्या और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं।
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका ने नाइजीरिया में ईसाई समुदाय पर हमलों के बाद सख्त कदम उठाए थे, उसी तरह भारत सरकार को भी दुनिया भर में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी और निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए।
धर्मांतरण को बताया गंभीर सामाजिक चुनौती
धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम समुदाय में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
उन्होंने इसे समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि जहां भी ऐसी घटनाएं हों, वहां हिंदू समाज को एकजुट होकर विरोध दर्ज कराना चाहिए।
समान जनसंख्या नियंत्रण कानून की उठाई मांग
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर डॉ. तोगड़िया ने कहा कि देश में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं पर दो से अधिक संतान होने पर सरकारी सुविधाओं में कटौती होती है, जबकि अन्य समुदायों पर ऐसे नियम समान रूप से लागू नहीं होते।
उन्होंने मांग की कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के एक वर्ष बाद यदि कोई परिवार तय सीमा से अधिक संतान पैदा करता है, तो उसे सरकारी योजनाओं, सरकारी स्कूलों में प्रवेश, नौकरियों और अन्य लाभों से वंचित किया जाए।
बांग्लादेशी घुसपैठ पर सख्त जांच की वकालत
बांग्लादेशी घुसपैठ के सवाल पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वर्ष 1991 की मतदाता सूची को आधार बनाकर व्यापक जांच की जानी चाहिए। उनका दावा है कि सख्त और पारदर्शी जांच प्रक्रिया से अवैध घुसपैठ की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
अंत में उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदुओं की सुरक्षा, अधिकारों और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी और हर मंच पर अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।