ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

पूर्व सैनिक दिवस पर जाट रेजिमेंटल पीटी ग्राउंड में होगा भव्य मिलन समारोह

Spread the love

पूर्व सैनिक दिवस पर जाट रेजिमेंटल पीटी ग्राउंड में होगा भव्य मिलन समारोह

वीर सैनिकों, वीरांगनाओं व परिवारों से संवाद और सम्मान का आयोजन 14 जनवरी को

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। देश की सेवा कर चुके पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों, वीरांगनाओं और शहीदों की विधवाओं से सीधा संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन जाट रेजिमेंटल पीटी ग्राउंड में होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कर्नल दिनेश एस. शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों को सरकार और सेना द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों से अवगत कराना है, साथ ही उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को सुनकर समाधान सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः रीथ लेइंग से होगी, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायुसेना के पूर्व अधिकारी, जेसीओ एवं जवान भाग लेंगे। इसके उपरांत स्टेशन कमांडर, चीफ ऑफ स्टाफ (नॉर्थ) और जीओसी उत्तर भारत द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद सभी अतिथि मुख्य पंडाल में पहुंचेंगे।

सुबह लगभग साढ़े दस बजे पूर्व सैनिकों का आगमन होगा, जहां उनके लिए जलपान की व्यवस्था रहेगी। इसके बाद वे विभिन्न विभागीय स्टॉल्स का लाभ उठा सकेंगे। इनमें स्पर्श, ईसीएचएस, मेडिकल कैंप, बैंकिंग सेवाएं, रोजगार एवं कल्याण से जुड़ी संस्थाएं शामिल रहेंगी।

करीब 11:20 बजे कर्नल दिनेश एस. शुक्ला द्वारा पूर्व सैनिकों को संबोधित किया जाएगा, जिसमें सेना द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं, कल्याणकारी पहलों और आर्थिक सहायता से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें झांझी, घटका और खुखरी नृत्य विशेष आकर्षण रहेंगे। मुख्य अतिथि के आगमन पर बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पूर्व सैनिकों, वीर योद्धाओं, वीरांगनाओं, विधवाओं तथा विक्ट्री कम रिलीफ फंड के आश्रितों को सम्मानित करते हुए सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जीओसी उत्तर भारत के संबोधन के बाद वेटरन हैंडबुक का विमोचन किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन होगा। इसके बाद स्टॉल्स का भ्रमण एवं सामूहिक भोज आयोजित किया जाएगा।

कर्नल शुक्ला ने कहा कि यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ निरंतर संवाद और भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने का माध्यम है, जिससे उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta