ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण और कथित अवैध धर्मांतरण का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण और कथित अवैध धर्मांतरण का प्रयास,
आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना क्योलड़िया क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के अपहरण और कथित तौर पर अवैध धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आया है।

संविधान और कानून के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 5 जनवरी 2026 को पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को रेहान पुत्र फिदा हुसैन ने अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर घर से ले गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया और कुछ ही घंटों में किशोरी को ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया।

विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने किशोरी से संपर्क बढ़ाकर उसे प्रेम संबंध का भरोसा दिलाया और उस पर मानसिक दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की योजना किशोरी को अजमेर शरीफ चादर चढ़ाने के बहाने ले जाने की थी।

इसी दौरान जीआरपी की नियमित चेकिंग में किशोरी को तो बरामद कर लिया गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था।

पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले में भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो अधिनियम तथा अवैध धर्मांतरण से संबंधित प्रावधानों के तहत गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी।

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डैम चौराहे से रेहान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कक्षा पांच तक शिक्षित है और जयपुर में प्लंबर का कार्य करता था।

मामले की निष्पक्ष और संवैधानिक तरीके से जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून के तहत दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta