ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

तेज रफ्तार ट्रक बना काल, मजदूरी पर निकले पिता व दो बेटों की दर्दनाक मौत

Spread the love

तेज रफ्तार ट्रक बना काल, मजदूरी पर निकले पिता व दो बेटों की दर्दनाक मौत

सुबह-सुबह उजड़ गया पूरा परिवार, देवरनियां हादसे से गांव में मचा कोहराम

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली।  देवरनियां थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मजदूरी करने निकले एक पिता और उनके दो जवान बेटों की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, इटौआ गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू अपने दो बेटों विशाल (15) और विवेक (20) के साथ सुबह करीब छह बजे बाइक से काम के लिए किच्छा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गुडवर गांव के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

परिजनों के मुताबिक, पप्पू मेहनत-मजदूरी कर अपने छह बच्चों का पालन-पोषण करता था। एक ही झटके में परिवार की रीढ़ टूट गई। मृतक की पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घर में चीख-पुकार मची हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय सड़क पर घना कोहरा था, जिससे ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta