ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कचहरी बनी रणभूमि: बरेली बार चुनाव में वर्चस्व की निर्णायक लड़ाई

Spread the love

कचहरी बनी रणभूमि: बरेली बार चुनाव में वर्चस्व की निर्णायक लड़ाई

त्रिकोणीय मुकाबला, कड़ी सुरक्षा: बार एसोसिएशन चुनाव में बढ़ा सस्पेंस

2736 वोटरों का फैसला आज, 80 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

सीसीटीवी और पीएसी के साए में मतदान, अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह

6 जनवरी को खुलेगा किस्मत का पिटारा, किसके सिर सजेगा ताज?

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव ने कचहरी परिसर को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया है। वर्चस्व और प्रतिष्ठा की इस अहम जंग में अधिवक्ताओं का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

इस बार बार एसोसिएशन के 21 पदों के लिए कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है। खासतौर पर अध्यक्ष और सचिव पद पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बने हुए हैं। मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट मनोज हरित और सचिव एडवोकेट दीपक पांडे एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से चुनावी मैदान में हैं।

बार एसोसिएशन में कुल 2736 अधिवक्ता मतदाता हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो शाम 4:30 बजे तक चलेगी। दोपहर 12 बजे तक करीब 350 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया था, जिससे मतदान प्रतिशत में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है।

किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कचहरी परिसर को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस बल के साथ पीएसी की तैनाती, जगह-जगह बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक अकमल खान, एसपी ट्रैफिक, सीओ हाईवे शिवम आशुतोष, अंजना दहिया आईपीएस, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ फरीदपुर संदीप सिंह और सीओ थर्ड पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल संभाले हुए है।

मतदान के बाद 6 जनवरी को मतगणना होगी और उसी दिन शाम तक नतीजों के घोषित होने की संभावना है। बार चुनाव को लेकर अधिवक्ता वर्ग में खासा जोश और चर्चाओं का दौर जारी है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta