
मां की फटकार से टूट गया युवक, उठाया खतरनाक कदम
काम को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने पी लिया तेजाब
समय पर इलाज से बची जान, हालत में सुधार
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा में पारिवारिक तनाव का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां 27 वर्षीय युवक ने क्षणिक आवेश में ऐसा कदम उठा लिया, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, रिठौरा निवासी नवी हसन का किसी बात को लेकर अपनी मां से विवाद हो गया था। कामकाज को लेकर मां द्वारा की गई फटकार से वह मानसिक रूप से आहत हो गया। गुस्से और तनाव की स्थिति में युवक ने घर में रखे शौचालय साफ करने वाले तेजाब का सेवन कर लिया।
तेजाब पीने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना देरी किए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया।
चिकित्सकों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने के कारण युवक की जान बच गई है और फिलहाल उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।