
जिला अस्पताल में शर्मनाक हरकत, महिला से छेड़छाड़ के आरोप में वार्ड बॉय की धुनाई, देखें वीडिओ
न्यू ईयर की रात अस्पताल बना रणक्षेत्र, तीमारदारों ने आरोपी को पीट-पीटकर सिखाया सबक
महिला की चीख सुनते ही भड़का गुस्सा, वार्ड बॉय को घेरकर की जमकर पिटाई
मारपीट का वीडियो वायरल, अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। नववर्ष के जश्न के बीच बरेली के जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक वार्ड बॉय पर महिला से अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगा। महिला अपने परिचित मरीज को देखने इमरजेंसी वार्ड पहुंची थी और बाहर बैठकर मोबाइल पर बात कर रही थी। आरोप है कि तभी पीछे से आए वार्ड बॉय ने महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
महिला के विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। खुद को अपमानित महसूस कर महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास मौजूद तीमारदार और राहगीर मौके पर जुट गए और वार्ड बॉय को घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामे का माहौल बना रहा।
इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वार्ड बॉय को हिरासत में लेकर अस्पताल चौकी ले गई। वहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद आपसी सहमति से मामला शांत कराया गया।
घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने आरोपी वार्ड बॉय को तत्काल इमरजेंसी ड्यूटी से हटाकर दूसरी जगह तैनात कर दिया है।
अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल.के. सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में वार्ड बॉय और महिला के बीच विवाद की जानकारी मिली है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। यदि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।