ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

फरीदपुर विधायक के निधन पर सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि, शनिवार को कई घंटे बरेली में रूट डायवर्जन

Spread the love

फरीदपुर विधायक के निधन पर सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि, शनिवार को कई घंटे बरेली में रूट डायवर्जन

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के हार्ट अटैक से निधन के बाद जिले में शोक की लहर है।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विधायक को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शक्ति नगर आवास पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर में कई घंटों तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह लखनऊ से प्रस्थान कर करीब साढ़े 10 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

इसके बाद वह सीधे विधायक के आवास जाएंगे, जहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लगभग 11:25 बजे मुख्यमंत्री का लखनऊ के लिए प्रस्थान प्रस्तावित है।

इन मार्गों पर रहेगी नो-एंट्री एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि 3 जनवरी को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी।

परसाखेड़ा रोड नंबर-01, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झाड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ की ओर से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

दिल्ली और रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसों को झुमका तिराहा से बड़े बाईपास होते हुए विल्वा, विलयधाम, नवदिया झाड़ा, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी के रास्ते भेजा जाएगा।

नैनीताल और पीलीभीत रोड से आने वाले भारी वाहनों के लिए भी यही वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।

लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़े बाईपास से झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी होकर गुजरेंगे।

वहीं बदायूं और लखनऊ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सैटेलाइट बस स्टैंड तक ही संचालित होंगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta