ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

DIG अजय कुमार सहानी ने पेश किए आंकड़े, 145 मुठभेड़, 172 बदमाश घायल, 5 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां ध्वस्त

Spread the love

DIG अजय कुमार सहानी ने पेश किए आंकड़े, 145 मुठभेड़, 172 बदमाश घायल, 5 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां ध्वस्त

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली रेंज का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी, बदमाशों पर चला पुलिस का सख़्त शिकंजा

बरेली। बरेली रेंज में अपराध के खिलाफ चलाए गए अभियानों का सालाना रिपोर्ट कार्ड मंगलवार को डीआईजी अजय कुमार सहानी ने जारी किया।

रिपोर्ट कार्ड के आंकड़े साफ तौर पर यह दिखाते हैं कि बीते एक वर्ष में रेंज पुलिस ने बदमाशों, तस्करों और अवैध हथियार कारोबारियों पर कड़ा और निर्णायक प्रहार किया है।

मुठभेड़ों से लेकर हिस्ट्रीशीट खोलने और अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के भंडाफोड़ तक, पुलिस की कार्रवाई पूरे साल सुर्खियों में रही।

रिपोर्ट के अनुसार, बरेली रेंज में बीते साल कुल 145 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 172 बदमाशों को गोली लगी, जबकि 340 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

इन कार्रवाइयों में एक कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर भी शामिल है, जिसने लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

DIG ने कहा कि यह सभी कार्रवाइयां कानून के दायरे में रहकर की गईं और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि रही।

तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियानों में भी रेंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की।

रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक 425 तस्करी के मामलों में 760 तस्करों को जेल भेजा गया। यह कार्रवाई मादक पदार्थ, शराब, पशु तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।

अपराधियों पर निगरानी मजबूत करने के लिए हिस्ट्रीशीटरों की सूची में भी बड़ा इजाफा किया गया। बरेली जनपद में 131 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, जबकि पीलीभीत में 30, बदायूं में 31 और शाहजहांपुर में 36 बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया।

DIG सहानी ने स्पष्ट किया कि हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद अपराधियों पर सतत निगरानी रखना और उन्हें दोबारा अपराध से रोकना है।

अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी बेहद सख्त रही। बीते वर्ष अवैध हथियारों के 937 मामलों में 1121 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही 5 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 1066 तमंचे और 1119 कारतूस बरामद किए, जो किसी बड़ी आपराधिक घटना में इस्तेमाल हो सकते थे।

DIG अजय कुमार सहानी ने कहा कि बरेली रेंज पुलिस अपराध मुक्त समाज के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अपराधियों के लिए रेंज में कोई जगह नहीं है। आने वाले समय में भी पुलिस की यह सख्ती इसी तरह जारी रहेगी और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट कार्ड ने यह साफ कर दिया है कि बरेली रेंज में अपराधियों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है और पुलिस की सक्रियता से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta