ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कड़ाके की ठंड में दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट का सेवा अभियान, ज़रूरतमंदों को बांटे गए कंबल व जैकेट

Spread the love

कड़ाके की ठंड में दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट का सेवा अभियान, ज़रूरतमंदों को बांटे गए कंबल व जैकेट

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

नए साल के जश्न में फिजूलखर्ची नहीं, ज़रूरतमंदों की मदद करें: मौलाना कैफ रज़ा कादरी

बरेली।पिछले वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट की ओर से बरेली शहर में ज़रूरतमंद गरीबों के लिए कंबल, जैकेट व अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा पिछले एक सप्ताह से लगातार गरीबों और असहाय लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद कैफ रज़ा खां कादरी ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में मजारों पर चादर चढ़ाने की बजाय ज़रूरतमंदों को कंबल, लिहाफ, स्वेटर और जैकेट देना कहीं ज्यादा इंसानियत भरा काम है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि नए साल की पार्टियों और जश्न में बेवजह पैसा खर्च करने के बजाय उसी धन से गरीबों की मदद करें।

मौलाना कैफ रज़ा कादरी ने ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9084957857 भी जारी किया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी ज़रूरतमंद इस नंबर पर कॉल करके कंबल या अन्य आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकता है।

साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड में बिना कंबल के सोता हुआ दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि ट्रस्ट के ज़िम्मेदार लोग समय रहते उस व्यक्ति तक मदद पहुंचा सकें।

ट्रस्ट का यह मानवीय प्रयास समाज में आपसी सहयोग और इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है, जिसकी शहरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।

मीडिया सेल
दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta