नववर्ष पर पीस कमेटी ने गरीबों को बांटे कंबल, ठंड से राहत मिली जरूरतमंदों को
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली में जनसेवा का सुशोभित आयोजन, पुलिस की मौजूदगी में वितरित किए कंबल
बरेली। नववर्ष के अवसर पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया ने सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, रामलीला ग्राउंड परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नदीम इकबाल ने की, जबकि पीस कमेटी के संरक्षक एवं सलाहकार संजीव शर्मा ने इसका सफल संचालन सुनिश्चित किया। मुख्य अतिथि के रूप में सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इसके साथ ही थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने व्यवस्था को नियंत्रित किया, जिससे कंबल वितरण सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
पीस कमेटी के महासचिव मनमोहन सिंह तनेजा, असलम खान, मोहम्मद जाकिर और मो. आजम खान ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
आयोजकों ने बताया कि नववर्ष पर जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची खुशियों का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में ऐसे जनसेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।