ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे न्यू ईयर की रात सोबती कॉन्टिनेंटल बना रणक्षेत्र, शराब के नशे में पुलिस से भिड़े होटलकर्मी

Spread the love

 

बरेली मे न्यू ईयर की रात सोबती कॉन्टिनेंटल बना रणक्षेत्र, शराब के नशे में पुलिस से भिड़े होटलकर्मी

डीजे-शराब के शोर में टूटा कानून, सोबती कॉन्टिनेंटल में खाकी से की हाथापाई, रात मे थाने मे खाकी ने की ख़ूब कुटाई

न्यू ईयर जश्न की आड़ में कानून की धज्जियां, पुलिस से मारपीट में मैनेजर गिरफ्तार

रात तीन बजे नशा बनाम खाकी, सोबती कॉन्टिनेंटल में पुलिस पर जानलेवा हमला

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर शहर के नामी होटल सोबती कॉन्टिनेंटल में कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी गई। देर रात तेज डीजे और तय समय के बाद शराब परोसे जाने की शिकायत पर पहुंची पुलिस से होटल प्रबंधन और स्टाफ भिड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता, मारपीट और जानलेवा हमले की नौबत आ गई।

घटना 31 दिसंबर की रात करीब तीन बजे की है। ग्रीन पार्क गेट के पास स्थित सोबती कॉन्टिनेंटल में तेज आवाज में डीजे बजने और शराब परोसे जाने की सूचना पर बारादरी थाना क्षेत्र की रुहेलखंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब होटल प्रबंधन से डीजे बंद कराने और नियमों का पालन करने को कहा, तो होटल स्टाफ आग-बबूला हो गया।

पुलिस से उलझे मैनेजर और कर्मचारी

आरोप है कि होटल मैनेजर मसी आलम, पवनेश कुमार और राघव कपूर ने पुलिस की बात मानने के बजाय बहस शुरू कर दी और खुलेआम धमकी दी कि डीजे बंद नहीं होगा। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच की और हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद दो सिपाहियों पर हमला कर दिया गया।

गला दबाने की कोशिश, पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने एक सिपाही का गला दबाने की कोशिश की, जबकि अन्य कर्मियों को धक्का-मुक्की में चोटें आईं। हालात बिगड़ते देख थाने से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

कई गंभीर धाराओं में मुकदमा

बारादरी थाना पुलिस ने होटल मैनेजर समेत आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, शांति भंग, पुलिस पर जानलेवा हमला, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर बारादरी ने स्पष्ट किया कि रात दस बजे के बाद डीजे बजाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta