
आंवला में डॉ. प्रवीण तोगड़िया का कार्यकर्ता संवाद 10 जनवरी को, जुटेगा संगठन का विशाल जनसमूह
आंवला में होगा हिंदू संगठनों का शक्ति प्रदर्शन, डॉ. प्रवीण तोगड़िया करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
हनुमान नगरी आंवला में 10 जनवरी को कार्यकर्ता संवाद, डॉ. प्रवीण तोगड़िया रहेंगे मुख्य अतिथि
रिपोर्ट : विवेक गुप्ता (सिरोली)
आंवला (बरेली)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी 2026, शनिवार को आंवला में एक भव्य कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से हनुमान नगरी आंवला स्थित स्वर्ण पैलेस, पुरेना रोड (प्रकाश टॉकीज के सामने) आयोजित होगा।

इस विशेष अवसर पर राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नायक, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद–राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डॉ. तोगड़िया कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन की भावी रणनीति और दायित्वों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे तथा ओजस्वी संबोधन के माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रांत, जिला और मंडल स्तर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद–राष्ट्रीय बजरंग दल आंवला इकाई की ओर से क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं, सनातन धर्मावलंबियों एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।