
बरेली के राजश्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन
नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने सेवा और निष्ठा की ली शपथ
मुख्य अतिथि ने नकली दवाओं पर रोक को बताया समय की जरूरत
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। रिठौरा स्थित राजश्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को नवीन शैक्षणिक सत्र 2025 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके भावी दायित्वों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने का माध्यम बना।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेली जनपद की औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा, संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक रोहन बंसल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन को ज्ञान, सेवा और मानवता के मार्ग पर अग्रसर होने का प्रतीक बताया गया।

मुख्य अतिथि उर्मिला वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मेसी क्षेत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी नकली एवं अमानक दवाओं पर प्रभावी नियंत्रण है। उन्होंने विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों के साथ कार्य करते हुए समाज के स्वास्थ्य की रक्षा में योगदान देने का आह्वान किया।
संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि औषधि निर्माण से लेकर आमजन तक सुरक्षित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना फार्मेसी विद्यार्थियों का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने सेवा, समर्पण और अनुशासन को इस क्षेत्र की आधारशिला बताते हुए मानव सेवा को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने पेशे के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने की शपथ ली।
इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ. साकेत अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ. सुचेता सहित शिक्षकगण मिस वैशाली भारद्वाज, हृदयकांत अवस्थी, रजनी गंगवार, अफसर अली, हिमांशी, शुभम, रविन्द्र कुमार एवं अर्पित देवल का विशेष सहयोग रहा।