ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

“माई बार बना अपराध का अड्डा! युवती पर कातिलाना हमला, सूदखोर गिरोह और आधी रात की शराब का भंडाफोड़”

Spread the love

“माई बार बना अपराध का अड्डा! युवती पर कातिलाना हमला, सूदखोर गिरोह और आधी रात की शराब का भंडाफोड़”

“क्रिसमस पार्टी में हैवानियत: कांच की बोतल से हमला, दो गिरफ्तार, बार मालिक पर गिरी गाज”

“नशा, नोट और नंगा दबंगई खेल! माई बार कांड में सूदखोरी नेटवर्क और अवैध शराब की परतें खुलीं”

रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता

बरेली। सेटेलाइट क्षेत्र स्थित चर्चित माई बार हेडक्वार्टर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। यहां युवती के साथ अभद्र व्यवहार, बेरहमी से मारपीट और कांच की बोतल से जानलेवा हमले के मामले में बारादरी पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि कई नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान पहले ही कर ली गई थी। पकड़े गए आरोपियों में शिवम उर्फ काली और लकी दीप शामिल हैं, जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं जसदीप समेत अन्य नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

आधी रात के बाद शराब परोसने का खुलासा

घटना के बाद आबकारी विभाग भी हरकत में आ गया है। आरोप है कि माई बार में रात 12 बजे के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। इस शिकायत के आधार पर आबकारी टीम ने मौके की जांच शुरू कर दी है।

आबकारी इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह ने बताया कि न्यू ईयर और त्योहारों को लेकर सभी बार संचालकों को समय-सीमा का स्पष्ट नोटिस पहले ही दिया गया था। माई बार के संचालक से भी लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो में नियमों की खुली धज्जियां उड़ती दिख रही हैं, ऐसे में कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

हमलावरों का सूदखोरी नेटवर्क से कनेक्शन

इस हाईप्रोफाइल मामले में शहर के सक्रिय सूदखोरी नेटवर्क की परछाईं भी सामने आई है। आरोप है कि दबंग ध्रुव राय और अमन राय के पिता जयदीप उर्फ फंटूस लंबे समय से अवैध सूदखोरी का धंधा चला रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि रेलवे और नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक उनकी पहुंच रही है। ऊंचे ब्याज पर रकम देना, वाहन गिरवी रखवाना और धमकी देना जैसे मामलों में वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

इतना ही नहीं, इनके बेटों पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और एक पुलिस अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में भी केस चल चुका है।

पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ गंभीर मुकदमा

सिटी निवासी महक गुप्ता की शिकायत पर 26 दिसंबर को बारादरी थाने में रोनित श्रीवास्तव, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता और सलोनी पटेल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीड़िता का आरोप है कि क्रिसमस पार्टी के दौरान उसके साथ अभद्रता की गई और विरोध करने पर कांच की बोतल से हमला कर बेरहमी से पीटा गया।

पुलिस का सख्त संदेश

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने साफ शब्दों में कहा है कि………..“कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही बड़ी कार्रवाई संभव बताई जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta