ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

ई-रिक्शा में गाना सेट करने के चक्कर में पलटी गाड़ी, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

Spread the love

-रिक्शा में गाना सेट करने के चक्कर में पलटी गाड़ी, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली।थाना सिरौली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहरे और तेज संगीत के शोर के बीच हुए इस हादसे में बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाना सेट करने के चक्कर में बिगड़ा संतुलन

सिरौली के ग्राम पिपरिया निवासी शंकर लाल (60 वर्ष) शुक्रवार की शाम गुलरिया बाजार से खरीदारी कर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। शंकर लाल ने जिला अस्पताल में बताया कि ई-रिक्शा चालक बहुत तेज आवाज में गाने बजा रहा था। रास्ते में गन्ना सेंटर के पास चालक चलती गाड़ी में ही म्यूजिक सिस्टम की आवाज सेट करने लगा।

कोहरे और लापरवाही ने किया हादसा

एक तरफ चालक का ध्यान सड़क से भटक गया था और दूसरी तरफ घना कोहरा था। इसी दौरान चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई (खती) में पलट गया। हादसे में शंकर लाल को गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान हो गए।

जिला अस्पताल रेफर

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुँचाया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद शंकर लाल की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta