
बरेली मे 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
बरेली। उत्तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2025 के घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में संशोधन करते हुए साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शासनादेश संख्या 870/तीन-2024-39(2)-2016 दिनांक 17 दिसंबर 2024 के तहत घोषित अवकाशों की सूची के परिशिष्ट-2 में बिंदु (4) के अंतर्गत यह संशोधन किया गया है। अब गुरु गोविंद सिंह जयंती को अवकाश सूची के क्रमांक-3 के रूप में सम्मिलित किया गया है।
राजकीय पंचांग के अनुसार यह पर्व पौष मास की षष्ठी तिथि (पौष 06, 1947 शक संवत) तथा विक्रम संवत 2082 के पौष शुक्ल 07 को मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश भर में सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान एवं अन्य शासकीय प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी बरेली द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह संशोधन शासन के पूर्व आदेशों के अनुरूप प्रभावी माना जाएगा।