ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

27 दिसंबर को बरेली कॉलेज में सजेगा गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाश पर्व दीवान कीर्तन, कथा और अमृत संचार के साथ तीन दिवसीय आयोजन

Spread the love

27 दिसंबर को बरेली कॉलेज में सजेगा गुरु गोबिंद सिंह जी का भव्य प्रकाश पर्व दीवान कीर्तन, कथा और अमृत संचार के साथ तीन दिवसीय आयोजन

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली।  सिख धर्म के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व को लेकर बरेली में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी के नेतृत्व में शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से इस वर्ष भी प्रकाश पर्व का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य दीवान 27 दिसंबर को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में आयोजित होगा, जो सुबह 8:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा। दीवान में श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई बलबीर सिंह जी, साथ ही भाई जसपाल सिंह और भाई दलजीत सिंह गुलाब (हल्द्वानी) द्वारा गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रसिद्ध सिख इतिहासकार डॉ. सुखप्रीत सिंह उधोके गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए संगत को गुरु परंपराओं से जोड़ेंगे।
कमेटी के अनुसार, 26 दिसंबर की शाम 7:30 से 10:30 बजे तक गुरुद्वारा कोहाड़ापीर में विशेष कथा-कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। वहीं 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा जनकपुरी में खंडे की पाहुल अमृत संचार कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

कमेटी अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह ओबेरॉय और महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह खालसा ने बताया कि “सफर-ए-शहादत” के अंतर्गत साहिबजादों के शहीदी दिवस को समर्पित विशेष समागम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बरेली व आसपास की संगत से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta