ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

श्रद्धा, प्रार्थना और उल्लास के साथ बरेली में मनाया गया क्रिसमस पर्व 

Spread the love

श्रद्धा, प्रार्थना और उल्लास के साथ बरेली में मनाया गया क्रिसमस पर्व 

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। पूरे विश्व के साथ-साथ बरेली शहर में भी क्रिसमस का पावन पर्व आस्था, उल्लास और भाईचारे के वातावरण में मनाया गया। शहर के बटलर प्लाजा स्थित मेथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही समुदाय सहित अन्य धर्मों के लोगों ने सहभागिता की।

प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियाँ साझा की गईं और चर्च परिसर भक्ति गीतों व प्रार्थनाओं से गूंज उठा। इस अवसर पर मिशन हॉस्पिटल के सेक्रेटरी डॉ. डोनाल्ड बी. लाल ने अपने संदेश में कहा कि सभी मनुष्य एक ही परम पिता की संतान हैं और हमें प्रेम, करुणा व सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब संसार में अत्याचार, अन्याय और पाप बढ़ने लगे, तब माता मरियम के माध्यम से प्रभु यीशु का अवतार हुआ, ताकि मानवता को सही दिशा मिल सके। प्रभु यीशु ने अपने जीवन से प्रेम, क्षमा और मानव कल्याण का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।

कार्यक्रम के दौरान विश्व शांति, सौहार्द और मानवता के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थनाएँ की गईं। वक्ताओं ने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भाईचारे, एकता और सेवा भावना का प्रतीक है।

प्रार्थना सभा के बाद केक काटा गया और लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देकर खुशी साझा की। चर्च परिसर में पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta