ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

माल गोदाम रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन से मारपीट, हालत गंभीर,बदमाश फरार

Spread the love

माल गोदाम रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन से मारपीट, हालत गंभीर,बदमाश फरार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। माल गोदाम रोड पर सरन अस्पताल के सामने स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर कार्यरत सेल्समैन के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।

हमले में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शराब की दुकान पर सामान्य बिक्री चल रही थी। इसी दौरान कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और किसी बात को लेकर सेल्समैन से कहासुनी करने लगे।

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने अचानक सेल्समैन पर लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से आसपास मौजूद लोग सहम गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश सेल्समैन को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल सेल्समैन को तुरंत मिशन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सेल्समैन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से इलाके में भय का माहौल बन रहा है।

व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta