ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

सुप्रसिद्ध फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की जेब पर डाका, देखें विडिओ…..

Spread the love

सुप्रसिद्ध फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की जेब पर डाका, देखें विडिओ…..

मुंबई की महिला सैलानी से फर्जी गाइडों ने की हजारों की ठगी, दरगाह में मन्नत के नाम पर जबरन वसूली

आगरा। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल फतेहपुर सीकरी में घूमने आई एक महिला पर्यटक के साथ खुलेआम लूट जैसी वारदात सामने आई है। मुंबई निवासी महिला पर्यटक रुचिका खांडेकर ने आरोप लगाया है कि यहां सक्रिय फर्जी गाइडों और दलालों ने उनसे न सिर्फ मनमानी वसूली की, बल्कि आस्था के नाम पर भी जमकर जेब काटी।
पीड़िता के अनुसार, जहां सरकारी टिकट की कीमत महज ₹50 है, वहीं फर्जी गाइडों ने उनसे ₹300 प्रति टिकट वसूल लिए। यहीं नहीं, बिना किसी अधिकृत पहचान के खुद को गाइड बताने वाले लोगों ने उनसे जबरन ₹900 गाइड फीस भी ऐंठ ली!

हद तब हो गई जब दरगाह में हुआ ‘आस्था का सौदा’

महिला पर्यटक का आरोप है कि दरगाह परिसर में मन्नत पूरी होने का डर दिखाकर उनसे ₹5100 की चादर जबरन चढ़वाई गई, जबकि उनकी कोई ऐसी इच्छा भी नहीं थी। इसके अलावा भी अलग-अलग बहानों से अतिरिक्त पैसे निकलवा लिए गए।

सवालों के घेरे में पर्यटन सुरक्षा

इस घटना ने एक बार फिर फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन ठगी की शिकायतों के बावजूद फर्जी गाइडों पर कोई ठोस कार्रवाई न होना सिस्टम की बड़ी नाकामी मानी जा रही है।

कब लगेगा ठगों पर लगाम?

पर्यटन स्थल पर हुई इस शर्मनाक घटना से न सिर्फ देश, बल्कि विदेश से आने वाले सैलानियों की छवि भी प्रभावित हो रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक आंखें खोलता है और कब तक फतेहपुर सीकरी को ठगी मुक्त बनाया जाता है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta