ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

दिशा पाटनी फायरिंग केस: बरेली में बॉलीवुड कनेक्शन पर गोलियों की गूंज

Spread the love

दिशा पाटनी फायरिंग केस: बरेली में बॉलीवुड कनेक्शन पर गोलियों की गूंज

दिशा पाटनी फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, गोल्डी बराड़ गैंग के 2 नाबालिगों समेत 4 पर चार्जशीट

 STF मुठभेड़ में ढेर हुए थे दो शूटर, पुलिस की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के आवास पर हुई सनसनीखेज फायरिंग के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ा एक्शन लिया है। कोतवाली पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस में दो नाबालिग शूटरों समेत कुल चार आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस जांच में इस वारदात के तार कुख्यात गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े पाए गए हैं

चार्जशीट के मुताबिक, गैंग से जुड़े दो नाबालिगों ने फायरिंग की, जबकि राजस्थान के जैतारण निवासी रामनिवास और हरियाणा के सोनीपत निवासी अनिल को साजिश रचने और मदद करने का दोषी ठहराया गया है। पुलिस का दावा है कि इस फायरिंग का मकसद इलाके में गैंग की दहशत फैलाना था।

विवाद से शुरू हुई साजिश, गोलियों तक पहुंचा मामला

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा विवाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान के विरोध में जारी वीडियो के बाद शुरू हुआ। गैंग ने इसे सनातन से जोड़ते हुए 11 और 12 सितंबर की रात अभिनेत्री के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने सोशल मीडिया पर खुलकर जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भी दी।

पहले रेकी, फिर वारदात

पुलिस के अनुसार, आरोपित 6 सितंबर को ही बरेली पहुंच चुके थे। कई दिन तक इलाके की रेकी की गई

11 सितंबर को बाइक से आए दो नाबालिगों ने पहली फायरिंग की……..
आवाज न फैलने पर 12 सितंबर को मुख्य शूटरों ने विदेशी पिस्टल से कई राउंड दागे…….

रामनिवास को डमी अरुण बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, जबकि अनिल ने बाइक और अन्य संसाधन मुहैया कराए।

STF मुठभेड़ में ढेर हुए शूटर

घटना के पांचवें दिन यूपी STF, बरेली SOG और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण को नोएडा की ट्रोनिका सिटी में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। दोनों इस फायरिंग कांड के मुख्य शूटर थे, जिनका जिक्र चार्जशीट में किया गया है।

चार्जशीट दाखिल, जांच जारी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दो नाबालिग आरोपितों, रामनिवास और अनिल के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मामले की गहन जांच अभी भी जारी है और पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta