
एक पल और खत्म हो जाती ज़िंदगी… पुल पर चमत्कार, शर्ट ने थामी युवक की सांस, इंसानियत ने बचाई जान, देखें वायरल वीडिओ
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बड़ोदरा (गुजरात)। बड़ोदरा में एक ऐसा हैरान कर देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया। 20 वर्षीय युवक बाइक से पुल पार कर रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे तेज़ रफ्तार में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक संतुलन खो बैठा और उछलकर पुल की दीवार से जा टकराया। हालात ऐसे बन गए कि वह सीधे नीचे गिरने ही वाला था, लेकिन उसी पल किस्मत ने करवट ली। युवक की शर्ट पुल पर लगे एक खंभे में फंस गई और वह हवा में लटक गया।
कुछ पल तक युवक मौत और ज़िंदगी के बीच झूलता रहा। नीचे गहरी खाई और ऊपर उम्मीद की आखिरी डोर। शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़े और बिना समय गंवाए साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
देखें वायरल वीडिओ…….
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जहां इस चमत्कारी बचाव को किस्मत का करिश्मा बता रहे हैं, वहीं मदद करने वाले लोगों की इंसानियत और मानवता की जमकर सराहना हो रही है।
फिलहाल युवक सुरक्षित बताया जा रहा है, जबकि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है। यह हादसा एक बार फिर बताता है कि सड़क पर एक पल की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है।