पांच हजार रुपये रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक रंगे हाथ गिरफ्तार
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल की ट्रैप टीम की बड़ी सफलता
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (विजिलेंस) बरेली मंडल की ट्रैप टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विकास खंड कलान में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्र और सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम द्वारा की गई। दोनों आरोपियों को राजकीय इंटर कॉलेज कस्बा कलान के सामने सड़क किनारे मिठाई की दुकान के पास दोपहर करीब 2:13 बजे रिश्वत की रकम लेते समय पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता डब्ल्यू कुमार, पुत्र स्वर्गीय कालीचरण, निवासी मोहल्ला पठानपाड़ा, थाना राया, जनपद मथुरा (वर्तमान में प्रधान अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बेहड़, विकास खंड कलान) ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनकी ड्यूटी से अनुपस्थिति अवधि के निस्तारण के बदले खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक ने 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की प्रारंभिक जांच और पुष्टि के बाद ट्रैप टीम ने नियमानुसार जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। इस मामले में थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।