ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर हटाए गए

Spread the love

 

बरेली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर हटाए गए

 रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता

बरेली।  जनपद में शांति व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा पुलिस महकमे में अहम प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जनहित, रिक्तियों के सापेक्ष तथा प्रशासनिक समायोजन को ध्यान में रखते हुए कई निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के तबादले तत्काल प्रभाव से किए गए हैं।

इस क्रम में थाना प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह को हटाकर थाना फतेहगंज पश्चिमी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना प्रेमनगर से इंस्पेक्टर के हटाए जाने को लेकर विभागीय हलकों में चर्चाएं तेज हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि थाना स्तर पर नई कार्यशैली और सख्त निगरानी सुनिश्चित की जा सके

वहीं, प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी अभिषेक कुमार को एक माह के उपार्जित अवकाश पर जाने के फलस्वरूप रिजर्व पुलिस लाइन्स भेजा गया है। उनके स्थान पर प्रयागराज सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, निरीक्षक राजबली सिंह को प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर नियुक्त किया गया है, जबकि निरीक्षक वेद सिंह, जो अब तक प्रभारी निरीक्षक क्योलडिया थे, को निरीक्षक अपराध थाना नवाबगंज भेजा गया है। साथ ही वेद सिंह के स्थान पर क्योलडिया थाने की कमान सौंपने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह तबादले पूरी तरह प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं और इनका उद्देश्य थाना स्तर पर कार्यकुशलता बढ़ाना, लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाना तथा आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करना है।

एसएसपी बरेली ने स्पष्ट किया है कि आगे भी कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यकतानुसार ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta