
जमीन के लालच में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सिरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम बैलभोजी में हुई जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जमीन हड़पने की नीयत से की गई नृशंस हत्या से जुड़ा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर को फूलचन्द्र उर्फ मुछारे पुत्र झंडू, निवासी ग्राम धर्मपुर थाना बिसौली (जनपद बदायूँ) ने योजनाबद्ध तरीके से तोताराम पुत्र जागनलाल, निवासी ग्राम बैलभोजी (थाना सिरौली, बरेली) की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक के पास करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन थी, जिसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
घटना के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर 20 दिसंबर को थाना सिरौली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
21 दिसंबर को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर सिरौली पुलिस ने आँवला रोड स्थित कालाभोज तिराहे के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जमीन कब्जाने के इरादे से हत्या करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई ईंट (आला-ए-कत्ल) भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल निशान्त चौधरी और कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।