
जागरण की झांकी करने वाली युवती से हैवानियत की कोशिश, नशा देकर दुष्कर्म का प्रयास, निर्ममता से पीटा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। धार्मिक कार्यक्रमों में झांकी प्रस्तुत करने वाली एक युवती के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। युवती ने दो युवकों पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की कोशिश और बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उसका परिवार सदमे में है।
पीड़िता के अनुसार वह एक जागरण पार्टी में झांकी का कार्य करती है। इसी दौरान उसके साथ काम करने वाले विशाल और अवधेश नामक दो युवक उसे काम का बहाना बनाकर घर से ले गए। रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर उसे नशीला पदार्थ देने की कोशिश की गई। जब युवती ने खाने-पीने से इंकार करते हुए घर छोड़ने की बात कही तो दोनों युवक उसे सीबीगंज थाना क्षेत्र के बादशाह नगर स्थित एक बंद मकान में ले गए
युवती का आरोप है कि वहां दोनों युवक नशे की हालत में थे और उन्होंने मिलकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागी और अपने मोबाइल से परिजनों को लोकेशन भेजी
लोकेशन मिलने पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां युवती खेत में गंभीर हालत में पड़ी मिली। इसके बाद जब पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई तो आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश की।
घटना से आक्रोशित पीड़िता और उसका परिवार समाज के लोगों के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक के समक्ष पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने साफ कहा कि उसे डर है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेगी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।