ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी कामयाबी: अंशिका वर्मा के नेतृत्व में बरेली पुलिस ने गैंगस्टर को दिलाई 3 साल की सजा

Spread the love

ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी कामयाबी: अंशिका वर्मा के नेतृत्व में बरेली पुलिस ने गैंगस्टर को दिलाई 3 साल की सजा

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस के महत्वाकांक्षी ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान के तहत बरेली पुलिस को एक बड़ी और निर्णायक सफलता हाथ लगी है। चार साल पुराने गैंगस्टर एक्ट के मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

यह मामला थाना भमोरा में वर्ष 2021 में मु०अ०सं० 326/2021, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। जनपद बरेली की एडीजे-05 न्यायालय में एडीजीसी दिगंबर सिंह की सशक्त और प्रभावी पैरवी के बाद अभियुक्त भूरे पठान पुत्र पंजाब, निवासी ग्राम आसपुर, थाना अलापुर, जनपद बदायूं को दोषी ठहराया गया।
न्यायालय ने अभियुक्त को तीन वर्ष के कठोर कारावास के साथ 5,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में अभियुक्त को सात दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

बताया गया कि यह मुकदमा तत्कालीन थानाध्यक्ष विक्रम सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से पंजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मजबूत साक्ष्य संकलन, समयबद्ध चार्जशीट और न्यायालय में प्रभावी प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसके परिणामस्वरूप वर्षों से लंबित इस मामले में अभियोजन को सफलता मिली।

इस पूरी कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी / नोडल अधिकारी ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अंशिका वर्मा के कुशल, सख्त और रणनीतिक नेतृत्व का परिणाम माना जा रहा है।
बरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गैंगस्टर, माफिया और संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा, और जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जाएगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta