ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

IMA Bareilly व BOGS की अनूठी पहल: 21 दिसंबर को होगा किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटकों से उठेंगी अहम समस्याएँ

Spread the love

IMA Bareilly व BOGS की अनूठी पहल: 21 दिसंबर को होगा किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटकों से उठेंगी अहम समस्याएँ

बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बरेली में 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले Adolescent Health Educational Programme को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम IMA Bareilly एवं Bareilly Obstetrics and Gynaecological Society (BOGS) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य और मानसिक विकास को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि इस विशेष कार्यक्रम में शहर के नौ प्रतिष्ठित विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। इन स्कूलों के छात्र-छात्राएँ डॉक्टरों द्वारा निर्धारित सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। इन नाटकों में किशोरावस्था से जुड़ी गंभीर और संवेदनशील समस्याओं को प्रभावी ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग, बॉडी शेमिंग, यौन शोषण, मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) जैसे अहम विषयों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इन प्रस्तुतियों का उद्देश्य किशोर-किशोरियों को जागरूक करना और समाज में खुलकर संवाद को बढ़ावा देना है।

प्रत्येक नुक्कड़ नाटक के पश्चात दो विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, जो प्रस्तुत विषयों पर वैज्ञानिक, व्यावहारिक और सकारात्मक समाधान साझा करेंगे। इससे बच्चों और किशोरों को अपनी समस्याओं को समझने और उनसे निपटने का सही मार्गदर्शन मिलेगा।

आयोजकों के अनुसार, किशोर-किशोरियों को खुलकर अपनी बात रखने का यह प्रयास अपने आप में एक सराहनीय और अभिनव पहल है। उल्लेखनीय है कि IMA Bareilly और BOGS द्वारा इस प्रकार का संयुक्त कार्यक्रम पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जो जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में BOGS की Patron डॉ. लता अग्रवाल एवं डॉ. रश्मि शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. शिखा सक्सेना, डॉ. भारती सरन, डॉ. मनमीत सेठी, डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. सोनिका तथा डॉ. सुधा यादव भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी डॉ. लतिका अग्रवाल (President, BOGS), डॉ. अनीता नाथ (Secretary, BOGS), डॉ. अतुल श्रीवास्तव (President, IMA Bareilly) एवं डॉ. अंशु अग्रवाल (Secretary, IMA Bareilly) द्वारा मीडिया को प्रदान की गई।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta