
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा का भमोरा थाने पर सख़्त एक्शन, अर्धवार्षिक निरीक्षण में खुली पुलिसिंग की हकीकत
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
बरेली। जिले के थाना भमोरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा अचानक अर्धवार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर से लेकर अभिलेखों तक बारीकी से जांच की और कई मामलों में कड़ी नाराजगी जाहिर की।

एसपी दक्षिणी ने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क (फेस-5) का निरीक्षण किया और महिलाओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने थाना में
नवनिर्मित साइबर हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया और साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति के अभिलेखों की गहन जांच की गई। दस्तावेजों में पाई गई खामियों पर एसपी दक्षिणी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने थाना स्टाफ को दो टूक शब्दों में कहा कि अपनी-अपनी कमियों को तुरंत सुधारें, जनता से बेहतर व्यवहार करें और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान सामाजिक सरोकार भी देखने को मिला। क्षेत्र के 42 चौकीदारों को कंबल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे पुलिस-जनसंपर्क की सकारात्मक तस्वीर सामने आई।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, थाना प्रभारी सनी चौधरी सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। वहीं आलमपुर जफराबाद ब्लॉक प्रमुख आरती यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कुल मिलाकर, भमोरा थाना निरीक्षण के दौरान एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा का सख़्त लेकिन संवेदनशील रुख साफ नजर आया, जिससे पुलिस महकमे में अनुशासन और जवाबदेही का संदेश गया।