व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन: विशाल मेहरोत्रा
राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
बरेली। व्यापारियों पर हो रहे कथित उत्पीड़न को लेकर राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की अहम बैठक जनकपुरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री तरुण साहनी ने की। बैठक में नगर निगम, जीएसटी विभाग और अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।
बिना नोटिस सीलिंग से व्यापारियों में आक्रोश
जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा कि नगर निगम द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के दुकानों को सील किया जा रहा है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। व्यापारी हमेशा शहर के विकास में सहयोग करता है और ईमानदारी से टैक्स भी देता है, लेकिन जब मनमाने और अव्यवहारिक बिल थमा दिए जाते हैं तो व्यापारी आखिर जाए तो जाए कहां?
उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और यदि समाधान नहीं निकला तो हल्लाबोल आंदोलन किया जाएगा।
GST नोटिस और अतिक्रमण से व्यापारी परेशान
महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा बिना ठोस कारण नोटिस भेजकर व्यापारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इस मुद्दे पर शीघ्र ही एडीशनल कमिश्नर से मुलाकात कर समाधान की मांग की जाएगी।
उन्होंने अतिक्रमण पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन को यह तय करना होगा कि वह टैक्स देने वाले व्यापारियों के साथ खड़ा है या बिना टैक्स ठेले लगाकर व्यापार करने वालों के साथ।
उन्होंने फेरी नीति को तत्काल लागू कराने की मांग भी उठाई।
युवा टीम के गठन की घोषणा जल्द
मंजीत सिंह नागपाल और आशु अग्रवाल ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवा टीम के गठन को जरूरी बताया। पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा हुई और रविवार को युवा टीम की औपचारिक घोषणा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में तरुण साहनी, आशु अग्रवाल, अनिल पाटिल, रजत अग्रवाल, अमित मिश्रा, प्रखर अग्रवाल, संजीव औतार अग्रवाल, भगवान स्वरूप, सुधीर अग्रवाल, गिरीश मक्कड़, प्रीतम सिंह, मयंक कठेरिया, उबैद उर रहमान शम्सी, राहुल रस्तोगी, नाना मराठा, विशाल सिंह, कन्हैया राजपूत, राजेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।