ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कौन हैं पंकज चौधरी, जिन्हें उत्तर प्रदेश की कमान सौंपकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव

Spread the love

कौन हैं पंकज चौधरी, जिन्हें उत्तर प्रदेश की कमान सौंपकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव

बरेली/महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए सात बार के सांसद और केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस घोषणा के बाद महराजगंज सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर मिलते ही नगर के सक्सेना चौराहे पर भाजपा समर्थकों का जमावड़ा लग गया। जिला संयोजक भाजपा प्रकोष्ठ राकेश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य किया और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

महराजगंज के जिला संयोजक राकेश गुप्ता ने कहा कि पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष बनना केवल एक राजनीतिक नियुक्ति नहीं, बल्कि महराजगंज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब जिले से निकलकर किसी नेता को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका असर आने वाले चुनावों में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा।

पंकज चौधरी के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो वे जमीनी राजनीति से निकले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पार्षद के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और लगातार जनसेवा करते हुए सात बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे। वर्तमान में वे मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंकज चौधरी की सबसे बड़ी ताकत उनका संगठन के प्रति समर्पण और आम कार्यकर्ता से सीधा संवाद है। वे सुख-दुख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहने वाले नेता माने जाते हैं। यही कारण है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य की कमान सौंपी है।

राकेश गुप्ता ने विश्वास जताया कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने ऐसे अनुभवी और कर्मठ नेता को आगे बढ़ाकर सही निर्णय लिया है।

 कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने पंकज चौधरी के दीर्घायु और सफल कार्यकाल की कामना की और भाजपा के झंडे के साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया |

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta