ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

रोटरी क्लब और यातायात पुलिस ने शुरू किया सड़क सुरक्षा सप्ताह, एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने किया शुभारंभ

Spread the love

 

 

रोटरी क्लब और यातायात पुलिस ने शुरू किया सड़क सुरक्षा सप्ताह, एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

सेटेलाइट चौराहे से शुरू हुआ जागरूकता अभियान, अकमल खान ने खुद वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

बरेली। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को रोटरी क्लब और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से यातायात सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने सेटेलाइट चौराहे पर फीता काटकर किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी, रोटरी क्लब सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

शुभारंभ के बाद यातायात पुलिस की टीम और रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने आटो, टेम्पो, ई-रिक्शा, बस, मिनी मेट्रो और भारी वाहनों को रोककर चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, लेन ड्राइविंग, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे नियमों की महत्ता बताई।

अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप और रिफ्लेक्टर स्टिकर भी लगाए गए। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने स्वयं बस और मिनी मेट्रो वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए। उन्होंने कहा कि “रात में रिफ्लेक्टर दुर्घटनाओं को रोकने में बेहद कारगर होते हैं, इसलिए हर वाहन पर इनका लगाया जाना जरूरी है।”

भारी वाहन—ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली—को विशेष रूप से रोककर उनके पीछे और साइड में रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे रात में उनकी दृश्यता बढ़ सके।
अकमल खान ने चेतावनी दी कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार न सिर्फ चालक के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

रोटरी क्लब ने पम्पलेट और जागरूकता कार्ड बांटे, वहीं स्कूली बच्चों ने यातायात संदेश लिखे प्लेकार्ड दिखाकर राहगीरों को नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात पुलिस ने बताया कि पूरे सप्ताह प्रमुख चौराहों, स्कूलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ऐसे ही कार्यक्रम जारी रहेंगे।

कार्यक्रम के अंत में एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सामाजिक संगठनों के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान का प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संयुक्त पहल शहर में सुरक्षित यातायात की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta