ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

पुलिस मॉर्डन स्कूल में कक्षा 7 के छात्र पर सीनियर छात्रों ने किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज न होने से परिजनों में नाराजगी

Spread the love

मिडिया एलर्ट

पुलिस मॉर्डन स्कूल में कक्षा 7 के छात्र पर सीनियर छात्रों ने किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज न होने से परिजनों में नाराजगी

बरेली। पुलिस मॉडर्न स्कूल, चौपुला में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 7-बी के छात्र हर्ष उपाध्याय पर स्कूल परिसर में ही कई छात्रों के गैंग ने बेरहमी से हमला कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार कक्षा 11 के आयुष सैनी, कक्षा 12 के अर्पित यादव समेत कुल सात युवक अचानक स्कूल ग्राउंड में पहुंचे और मौके पर अकेले खड़े हर्ष को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हमलावर छात्रों ने लोहे की रॉड और कड़ों से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में हर्ष को गंभीर खुली और गुम चोटें आईं तथा काफी खून बहने लगा।
घटना की सूचना परिजनों को फोन पर मिली तो वे तत्काल स्कूल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में परिजनों ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद छात्र का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया।
हालांकि परिजनों का आरोप है कि हमले की गंभीरता के बावजूद पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। इससे परिवार में भारी आक्रोश है। परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हमलावर छात्रों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta