ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

देश संविधान से चलेगा, किसी बाबा के फरमान से नहीं: आप सांसद संजय सिंह

Spread the love

 

देश संविधान से चलेगा, किसी बाबा के फरमान से नहीं: आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किया भाजपा सरकार पर तीखा हमला

बरेली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को बरेली में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “देश संविधान से चलेगा, किसी बाबा के फरमान से नहीं।”
वे दूसरे चरण की पदयात्रा के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य जनता में जागरूकता लाना है।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वोट की डकैती कर रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से करोड़ों वोट काटे जाने का खतरा मंडरा रहा है और एसआईआर में गड़बड़ियां जानबूझकर की जा रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में विधानसभा क्षेत्रों में हजारों वोट काटे गए, जिसे पूरे देश ने देखा। अब यूपी में दो करोड़ तक वोट हटाने की साजिश चल रही है। लखनऊ, जौनपुर और रामपुर में बड़े षडयंत्र सामने आए हैं।

संजय सिंह ने कहा कि असम के नागरिक जो पिछले 20 साल से लखनऊ में रह रहे हैं, भाजपा मेयर ने उनका सामान तक भरवाकर भिजवा दिया। ‘अनट्रेसेबल’ कैटेगरी की आड़ में बड़े पैमाने पर वोटों की सफाई की जा रही है। पीढ़ियों से रह रहे लोगों के भी वोट काटे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। “सम्मान, रोजगार और धर्मनिरपेक्षता सब खतरे में हैं,” उन्होंने कहा।
संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि नकली बहसें कराई जा रही हैं और एक बाबा के माध्यम से देश को बांटने की कोशिश हो रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta