ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नवाबगंज की इकरा पशु आहार चारा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों का नुकसान, क्षेत्र में मचा हड़कंप। फैक्ट्री स्वामी का आरोप, समय पर नहीं पहुंची दमकल टीम

Spread the love

नवाबगंज की इकरा पशु आहार चारा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों का नुकसान, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

फैक्ट्री स्वामी का आरोप, समय पर नहीं पहुंची दमकल टीम

बरेली। नवाबगंज क्षेत्र के बरखन मार्ग स्थित इक़रा पशु आहार फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। फैक्ट्री स्वामी रियाज़ अहमद ने बताया कि घटना के समय वह फैक्ट्री में ही मौजूद थे। अचानक चिंगारी उठी और कुछ ही सेकंड में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई।1

रियाज़ अहमद के अनुसार, फायर ब्रिगेड को फोन लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन नंबर लगातार व्यस्त रहा। इसके बाद आनन-फानन में गरगइया स्थित फायर स्टेशन पहुंचा गया, जहाँ प्रभारी ने बताया कि एक दमकल वाहन बरेली गया हुआ है और दूसरा सेथल मेले में ड्यूटी पर लगा है। बाद में फायर प्रभारी ने बरेली मुख्यालय को जानकारी देकर गाड़ी मंगवाई, हालांकि तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।

स्वामी ने बताया कि आग से करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें मशीनों की केबल, लगभग 25 हजार खाली कट्टे, 200 क्विंटल तैयार माल और फैक्ट्री की पूरी छत क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे। गनीमत रही इतनी भीषड़ आग लगने के बावजूद भी कोई जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात रही।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दमकल टीम की देरी को लेकर रोष देखा गया।
तो वहीं दमकल टीम के दरोगा प्रेम सिंह ने जानकारी दी के हमारी टीम सैंथल के मेले में थी हमें जब सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचे और 35 मिनट के अंदर हमने आग पर काबू पा लिया ।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta