ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

चौपला के पास घर में लगी आग, महिला गंभीर रूप से झुलसीं, जाने कैसे

Spread the love

चौपला के पास घर में लगी आग, महिला गंभीर रूप से झुलसीं

बरेली । थाना कोतवाली क्षेत्र के चौपला क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दीपमाला हॉस्पिटल के सामने स्थित बगिया के पास एक मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की इस घटना में मकान में रहने वाली रमा सक्सेना, पत्नी राजेश कुमार सक्सेना, गंभीर रूप से झुलस गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, घर में गरम पानी करने के लिए उपयोग की जाने वाली रॉड को गलती से उपयोग के बाद बेड पर रख दिया गया था। कुछ ही देर में पानी की रॉड से गद्दे और बिस्तर आग लग गई , जिससे पूरा कमरा लपटों की चपेट में आ गया!

आग लगते ही पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और घर में फंसी रमा सक्सेना को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि धुआं काफी तेजी से फैल गया था, जिससे उन्हें रमा सक्सेना को बाहर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल रमा सक्सेना का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह इलेक्ट्रिक रॉड को बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta