ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

जंगली भालू के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, दो घंटे तक शव के पास मंडराता रहा खूंखार…. भालू

Spread the love

– शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

शहडोल। जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र से इंसान और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मझटोलिया गांव में मवेशी चरा रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सबसे भयावह बात यह रही कि भालू महिला को परिजनों के सामने ही घसीटकर जंगल में ले गया और दो घंटे तक उसके शव के पास मंडराता रहा।

घटना का विवरण

जानकारी के मुताबिक, मझटोलिया गांव निवासी गुड्डी यादव पति सीताराम यादव (42 वर्ष) शुक्रवार सुबह अपने पति और अन्य परिजनों के साथ जंगल के किनारे मवेशी चरा रही थी। तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक भालू ने महिला पर हमला कर दिया। भालू ने महिला को दबोच लिया और घसीटते हुए जंगल के अंदर ले गया।

महिला के पति सीताराम यादव और परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन भालू गुस्से में था और किसी को पास नहीं आने दे रहा था। डर के मारे परिजन दूर खड़े होकर यह दर्दनाक मंजर देखते रहे और वन विभाग को फोन कर सूचना दी।

भालू को भगाने में लगे दो घंटे

सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकुर तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर भालू अब भी महिला के शव के पास घूम रहा था। टीम ने मशालें और फटाखे फोड़कर भालू को भगाने की कोशिश की, जिसे सफल होने में लगभग दो घंटे लग गए।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ही भालू शव से दूर गया और वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में भालुओं की गतिविधियां बढ़ी हैं। हाल ही में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बैठक की गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है, जबकि 8 लाख रुपये का मुआवजा जल्द खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

ग्रामीणों में भय का माहौल

घटना के बाद से मझटोलिया और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने भालू की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई है और वन विभाग से निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

वन विभाग ने बताया कि इलाके में एक विशेष टीम गश्त कर रही है और भालू की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा कि रिपोर्ट

By Themukhbir.com संवाददाता, शहडोल


 

Media Alert
Author: Media Alert

Leave a Comment