
राहुल सिंह राणा, शहडोल। जिले के जनपद ब्यौहारी क्षेत्र के ग्राम खड़हूली स्थित शासकीय मॉडल स्कूल के 100 सीटर छात्रावास में देर रात अचानक 14 बच्चियों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बच्चियों ने रात में हॉस्टल में भोजन करने के बाद खुजली, उल्टी और दस्त जैसी परेशानियों की शिकायत की, जिसके बाद सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बाद सभी बच्चियों की हालत में सुधार देखा गया, लेकिन शुक्रवार सुबह कुछ बच्चियों की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी। इस घटना के बाद से परिजन और स्कूल प्रबंधन दोनों चिंतित हैं।
स्वास्थ्य विभाग सक्रिय
इस मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. परासर ने बताया कि सभी बच्चियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि बच्चियों को किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और उनकी हालत फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
स्कूल प्रबंधन और अभिभावक सतर्क
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने हॉस्टल में भोजन और स्वच्छता व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजन अपनी बच्चियों की सेहत को लेकर अस्पताल में डटे हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल सभी बच्चियों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।